Punarnava Health Benefits: किडनी और दिल के रोग के लिए रामबाण है पुनर्नवा वनस्पति, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1822663

Punarnava Health Benefits: किडनी और दिल के रोग के लिए रामबाण है पुनर्नवा वनस्पति, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Punarnava Health Benefits: पुनर्नवा का पौधा दिल से संबंधित समस्याओं में भी मदद कर सकता है. इस पौधे के प्रयोग से शरीर में जमा हुए अतिरिक्त वातावरण और अन्य कारणों से होने वाले शोथ को कम किया जा सकता है.

Punarnava Health Benefits: किडनी और दिल के रोग के लिए रामबाण है  पुनर्नवा वनस्पति, जानें कैसे करें इस्तेमाल

पटना: Punarnava Health Benefits In Hindi: पुनर्नवा (Punarnava) एक प्राकृतिक औषधि पौधा है जिसे आयुर्वेदिक चिकित्सा में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है. यह पौधा भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है और इसके विभिन्न भागों का उपयोग रोगों के इलाज में किया जाता है. बता दें कि गुर्दे के रोग, वृक्क रोग, दिल के रोग, शरीर में शोथ के अलावा सुजन और दर्द में यह औषधि बहुत ही लाभ दायक है.

ये भी पढ़िए- Vastu Painting For Home: घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते बैल की फोटो, कभी नहीं आएगा आर्थिक संकट, हमेशा रहेंगे मालामाल

इन रोगों के लिए फायदेमंद है पुनर्नवा (Punarnava Health Benefits)
बता दें कि पुनर्नवा को प्रमुख रूप से मूत्रवाहिनी संक्रमणों और गुर्दे के संबंधित रोगों में उपयोगी माना गया है. इसके प्रयोग से गुर्दे की सफाई होती है और मूत्रमार्ग के संक्रमण को कम किया जा सकता है. पुनर्नवा को कैल्शियम ओक्सलेट (किडनी स्टोन) जैसे वृक्क संबंधित समस्याओं में उपयोगी माना जाता है. यह पौधा दिल से संबंधित समस्याओं में भी मदद कर सकता है. यह कई हृदय रोगों को प्रबंधित करने में सहायक हो सकता है. पुनर्नवा के प्रयोग से शरीर में जमा हुए अतिरिक्त वातावरण और अन्य कारणों से होने वाले शोथ को कम किया जा सकता है. पुनर्नवा के प्रयोग से शरीर में होने वाले सूजन और दर्द को कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए-  Aaj Ka Rashifal 2023: कानूनी मामलों में फंस सकते हैं ये जातक, आज इन 6 राशियों का भी ठीक नहीं है हाल

 

मूत्ररोगों के इलाज के लिए पुनर्नवा का होता है उपयोग (Punarnava Side Effects)
पुनर्नवा श्वेत प्रदर के इलाज में प्रयोग होता है, जिसमें महिलाओं के योनि से सफेद प्रदर होता है. यह उपचार महिलाओं के लिए लाभकारी हो सकता है. पुनर्नवा को मूत्र संक्रमण, मूत्राशय की सूजन, किडनी की पथरी और अन्य मूत्ररोगों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. यह मूत्र संबंधित समस्याओं के शमक गुण होते हैं और मूत्र उत्पादन को बढ़ावा देते हैं. पुनर्नवा का उपयोग जिगर से संबंधित रोगों, जैसे कि जैगर सिरोसिस और जैगर इन्फ्लेमेशन, के इलाज में किया जाता है. पुनर्नवा का उपयोग हृदय संबंधित समस्याओं, जैसे कि हृदय संकुचन और ब्लड प्रेशर के नियंत्रण में किया जाता है. पुनर्नवा का उपयोग पेट की सूजन, आमाशय के प्रॉब्लम्स, और पाचन संबंधित विकारों के लिए भी किया जाता है.

Disclaimer :- बता दें कि यह सिर्फ जानकारी केवल आयुर्वेदिक चिकित्सा के संदर्भ में है और इसे किसी भी रोग के इलाज के रूप में नहीं लेना चाहिए. सबसे बेहतर होता है कि पुनर्नवा के उपयोग से पहले आप किसी प्रमाणित आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लें.

ये भी पढ़िए-  Most Wise Zodiac Signs: इन 6 राशियों को लोग सबसे ज्यादा होते हैं इंटेलीजेंट, हर संकट का डटकर करते हैं सामना

 

Trending news