Saran Violence Post Election: बिहार के छपरा में चुनावी विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. छपरा के एसपी ने इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की भी बात कही है.
Trending Photos
छपरा: Saran Firing Post Lok Sabha Election: एक दिन पहले 20 मई की शाम को छपरा में बूथ संख्या 318,319 पर हुए विवाद के बाद मंगलवार सुबह एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी, जिसमें एक की मौत हो गई और 2 घायल हो गए. घायलों को पटना रेफर किया गया है. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को मतदान वाले दिन भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच इस मतदान केंद्र के पास झड़प हुई थी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगा रहे थे. घटना के कुछ वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के घर पहुचकर मारपीट की कोशिश की. इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. तीन लोगों को गोलियां मारी गई हैं, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल दो लोगों को पटना रेफर किया गया है. कुल घायलों की संख्या 10 बताई जा रही है. अभी भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. छपरा के एसपी ने इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की भी बात कही है. यहां देखें बड़ी अपडेट-