कड़ाके की ठंड से ठिठुरा बिहार, 38 जिलों में रविवार को येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 38 जिलों में शनिवार को ठंड का ऑरेंज अलर्ट और रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हड्डिय़ां गलाती बर्फीली हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 38 जिलों में शनिवार को ठंड का ऑरेंज अलर्ट और रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोग अलाव के सहारे ठंड को काट रहे हैं. सिर्फ राजधानी पटना ही नहीं बल्कि अन्य जिले मोतिहारी,गया, किशनगंज, सासाराम, लखीसराय समेत हर जिले में लोग इस जानलेवा ठंड की मार से परेशान हो गए हैं.
ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. राज्य में ठंड के प्रकोप की वजह से लोग कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं.
इन स्थितियों में अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवायजरी जारी की है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सभी जिलाधिकारियों, सिविल सर्जन, प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षकों को पत्र जारी किया है. जिसमें उन्हें ठंड और इसकी वजह से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.
More Stories