Siwan: बिहार पंचायत चुनाव से पहले शुरू हुआ 'खूनी खेल', पूर्व मुखिया की गोली मारकर हुई हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar870509

Siwan: बिहार पंचायत चुनाव से पहले शुरू हुआ 'खूनी खेल', पूर्व मुखिया की गोली मारकर हुई हत्या

Siwan Crime News: वहीं, अपराधियों ने  टड़वा-पकड़ीपार गांव के बीच गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए.

बिहार पंचायत चुनाव से पहले शुरू हुआ 'खूनी खेल'. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Siwan: बिहार में ग्राम पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) के सुगबुगाहट के बीच अपराधियों के हौासले बुलंद देखे जा रहे हैं. राज्य के सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में शनिवार की रात अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण चुनावी प्रतिद्वंदिता बताया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Bagaha News: घूस लेते पकड़ा गया कर्मी, पार्षदों ने विजिलेंस टीम के गिरफ्त से आरोपी को भगाया

इसके साथ ही, पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद यादव शनिवार की रात टंड़वा बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने टड़वा-पकड़ीपार गांव के बीच गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले गए. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढे़ंः बिहार में SI की लोहे के रॉड से पीटकर निर्मम हत्या, खेत में मिला शव

इधर, दरौली के थाना प्रभारी मोहम्मद रशीद ने रविवार को बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी दरौली थाना में दर्ज कर ली गई है. जिसमें 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ हीं, मृतक राष्ट्रीय जनता दल समर्थक बताए जा रहे हैं और वह इस साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे थे. 

(इनपुट-आईएएनएस)