Bagaha News: घूस लेते पकड़ा गया कर्मी, पार्षदों ने विजिलेंस टीम के गिरफ्त से आरोपी को भगाया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar847165

Bagaha News: घूस लेते पकड़ा गया कर्मी, पार्षदों ने विजिलेंस टीम के गिरफ्त से आरोपी को भगाया

Bagaha News: रिटायर्ड लिपिक प्रसिद्ध नाथ तिवारी 2018 से अपने बकाया वेतन की राशि की मांग कर रहा था, जिसके एवज में EO ने नजराना की मांग की थी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत लिपिक ने विजिलेंस से की थी. 

विजिलेंस विभाग ने घूस लेते ईओ को गिरफ्तार किया.

Bagaha: पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी 20 हजार की राशि बतौर घुस लेते विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गए. विजिलेंस विभाग की स्पेशल टीम ने  आरोपी को कार्यालय से घूस की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. EO अपने ही विभाग के एक रिटायर्ड लिपिक से घूस की रकम लंबे समय से मांग रहा था.

20 हजार के साथ EO गिरफ्तार
दरअसल, रामनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा को विजिलेंस (Vigilance) टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, रामनगर इओ 20 हजार रुपए घुस ले रहे थे. तभी पटना से आई विजिलेंस की स्पेशल टीम ने उसे कार्यालय से ही दबोच लिया. इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. 

ये भी पढ़े- ये कैसी शराबबंदी: बिहार में पकड़ी गई शराब की इतनी बड़ी खेप, जिसे नष्ट करने में पुलिस को लगे दो दिन

वहीं, विजिलेंस विभाग के DSP सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने ही विभाग के रिटायर्ड लिपिक से घूस मांग कर रहे थे. रिटायर्ड लिपिक प्रसिद्ध नाथ तिवारी 2018 से अपने बकाया वेतन की राशि की मांग कर रहा था, जिसके एवज में EO ने नजराना की मांग की थी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत लिपिक ने विजिलेंस से की थी. 

ये भी पढ़े-PUBG के चक्कर में जाने लड़के ने देनी चाही जान, मां-बाप की डांट सुन-सुनकर हो गया था परेशान

पार्षदों ने विजिलेंस के हाथों से EO को छुड़ाकर भगाया

रामनगर नगर पंचायत के EO की गिरफ्तारी के बाद मामला उलझ गया. मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के पार्षद एकजुट हो EO के समर्थन में आ गए. उसके बाद वहां की तस्वीर ही बदल गई. जानकारी के मुताबिक, पार्षदों ने कानून हाथ में लेते हुए विजिलेंस के चंगुल से EO को पकड़कर भगा दिया और विजिलेंस के अधिकारी मुंह ताकते रह गए. अब विजिलेंस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं. 

(इनपुट-इमरान अजीज)