बेगूसराय: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar551752

बेगूसराय: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर से पुछताछ के बाद पुलिस ने समस्तीपुर जिला के जगदीशपुर में छापेमारी कर एक और अपराधी मयुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. 

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने 4 पिस्टल, 8 मैगजीन और 4 मोबाइल बरामद किया है.

गिरफ्तार तस्कर से पुछताछ के बाद पुलिस ने समस्तीपुर जिला के जगदीशपुर में छापेमारी कर एक और अपराधी मयुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि एफसीआई ओपी के बिहट गांव से कार सवार हथियार लेकर जा रहा है.

पुलिस ने इसी सूचना पर छापेमारी की. पुलिस ने बिहट गांव में कार सवार लखीसराय जिला निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया जिसके तलाशी में उसके पास से चार हथियार बरामद किया गया. दीपक की निशानदेही पर समस्तीपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दीपक कुमार पर लखीसराय में पांच मामला दर्ज है फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही.