सुपौल में मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने दी 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2446678

सुपौल में मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने दी 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में पर्यटन विभाग ने आसनपुर कुपहा में विभाग की भूमि पर मिड-वे सर्विस प्लाजा फेज-1 के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. 

सुपौल में मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग ने दी 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Supaul News: पटना: बिहार का पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयासरत है. इसके तहत प्रदेश में बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के लिए विभाग कार्यशील है. इसी कड़ी में सुपौल में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण का निर्णय लिया गया है.

बुधवार को पर्यटन विभाग ने सुपौल जिला के आसनपुर कुपहा में विभाग की भूमि पर मिड-वे सर्विस प्लाजा फेज-1 के निर्माण के लिए 29.53 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. 

ये भी पढ़ें: 'गरीबों के उत्‍थान का मार्ग प्रशस्‍त करते हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व‍िचार'

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (पोरबंदर से सिलचर) राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कोसी महासेतु के समीप सुपौल जिलान्तर्गत आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की भूमि पर मिड-वे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 29.53 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है.

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस बहुउद्देशीय भवन में फूड कोर्ट, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट, इनडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, रिटेल स्टोर, ई-चार्जिंग पॉइंट्स, फ्यूल आउटलेट, जन सुविधा और पार्किंग सहित यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन का निर्माण किया जाना है. इस भवन में उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त एंटरटेनमेंट जोन, एडवरटाइजिंग फसाड आदि का निर्माण प्रस्तावित है.
उन्होंने बताया कि इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण किया जाएगा.

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 अति व्यस्त राजमार्ग है और इन सुविधाओं के विकास से निश्चित ही इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक सुखद अनुभव प्राप्त होगा. इसके निर्माण से पर्यटकों के साथ जनसामान्य को भी उच्चस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी.

ये भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहा था मासूम, पड़ोसी ने 3 साल के बच्चे को घोंपा चाकू, हुई मौत

पर्यटन विभाग ने हाल ही में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए चार योजनाओं मेरा प्रखंड, मेरा गौरव प्रतियोगिता, इन्फ्लूएंसर की नजर में बिहार पर्यटन प्रतियोगिता, बिहार पर्यटन ब्रांडिंग, मार्केटिंग नीति और मुख्यमंत्री होमस्टे, बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ और लोकार्पण किया है.

इनपुट - आईएएनएस 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news