Supaul News: सुशासन के सरकारी ऑफिस में खर्राटे मारकर सो रहे साहब, शोर होने पर टूटी नींद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2375399

Supaul News: सुशासन के सरकारी ऑफिस में खर्राटे मारकर सो रहे साहब, शोर होने पर टूटी नींद

Supaul News: सरकारी ऑफिस में जाते हैं तो ध्यान रखें की कही साहब के नींद में कोई खलल न पड़ जाए, क्योंकि तस्वीर कुछ इसी तरह की सामने दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि तस्वीर में सो रहे हैं.

Supaul News: सुशासन के सरकारी ऑफिस में खर्राटे मारकर सो रहे साहब, शोर होने पर टूटी नींद

सुपौलः Supaul News: सरकारी ऑफिस में जाते हैं तो ध्यान रखें की कही साहब के नींद में कोई खलल न पड़ जाए, क्योंकि तस्वीर कुछ इसी तरह की सामने दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि तस्वीर में सो रहे हैं साहब बसंतपुर प्रखंड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार है। .जो ऑफिस में ऐसे सो रहे हैं. जैसे मानो सरकार ने विभाग के सारे कामों की जबाबदेही इन्ही के कंधों पर डाल दिया है और साहब कई रातों जगकर काम पूरा कर ऑफिस में सो रहे हैं.

दरअसल यह तश्वीर बसंतपुर प्रखण्ड में कार्यरत प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार का है जो ऑफिस समय मे आराम फरमा रहे हैं, तस्वीर को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है. जब ऑफिस में किसी के पहुंचने की आहट और शोर गुल होने पर साहब उठे तो कहा कि थोड़ा थक गए थे.

यह भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला गलत: मौलाना शबीब काजमी

मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति रौशन कुमार यादव ने कहा कि साहब आए दिन ऑफिस में सो जाते हैं. ये कोई नई बात नहीं है. अब सवाल उठता है कि थकावट उतारने के लिए यह कार्यालय बना है या फिर विभागीय कार्य सम्पादन के लिए. ऐसे में विभागीय स्तर पर क्या पहल होती है इसके लिए समय का इंतजार करना पड़ेगा. 

हमने इस मामले को लेकर उक्त सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार से फोन पर पूछा तो उन्होंने कहा कि थकान के कारण थोड़ी नींद आ गई थी. ऐसी कोई बात नहीं है. धर इस मामले को लेकर बीरपुर एसडीओ नीरज कुमार ने संज्ञान लिया है उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है बसंतपुर बीडीओ को जाँच करने के लिए कह दिया जा रहा है.जांच के बाद समुचित कार्यवाही की जाएगी.
इनपुट- सुभाष चंद्रा, सुपौल।

Trending news