लोकसभा चुनाव पर तीन महीने बाद तेजस्वी ने कहा- 'हम हारे नहीं बल्कि हराए गए'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar573865

लोकसभा चुनाव पर तीन महीने बाद तेजस्वी ने कहा- 'हम हारे नहीं बल्कि हराए गए'

तेजस्वी ने शनिवार को युवा आरजेडी के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. 

तेजस्वी ने शनिवार को युवा आरजेडी के नेताओं के साथ बैठक की.

पटना: आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. तेजस्वी ने शनिवार को युवा आरजेडी के नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की. 

युवा आरजेडी के अध्यक्ष कारी शोएब ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि युवा आरजेडी को 20 लाख सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

 

बैठक के दौरान तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव में हम हारे नहीं, हराए गए हैं. आरजेडी को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, परंतु आरजेडी के कार्यकर्ता किसी भी बात पर ध्यान दिए बिना आगे देखें और सीधे चलें.'

उन्होंने कहा कि 'बीजेपी और जेडीयू से कोई लेना-देना नहीं है. आने वाला समय युवाओं का है और आरजेडी प्रारंभ से ही जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करती रही है और आगे भी करेगी, यही आरजेडी की पहचान है.'

प्रत्येक मतदान केंद्र (बूथ) पर एक क्रियाशील सदस्य बनाने पर जोर देते हुए तेजस्वी ने कहा, "सभी लोग सदस्यता अभियान में लगें. आगे होने वाले चुनाव में आरजेडी फिर से सफल होगी.' (इनपुट IANS से भी)