बिहार: गंगा नदी में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar519004

बिहार: गंगा नदी में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा

और शादी के बाद पीपा पुल घाट पर स्नान करने आए थे. बच्चों के कपड़े भी पीपा पुल घाट के पास पड़े हुए मिले.

स्थानीय स्तर पर ही बच्चों के गंगा नदी में खोज की जा रही है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दानापुर :बिहार के दानापुर के पीपा पुल घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चे डूब गए हैं. यह सभी बच्चे बारात में आए हुए थे और शादी के बाद पीपा पुल घाट पर स्नान करने आए थे. बच्चों के कपड़े भी पीपा पुल घाट के पास पड़े हुए मिले.

तीनों ही बच्चों का नाम सचिन कुमार, सचिन गुप्ता और मासूम बताया जा रहा है. बच्चों की डूबने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी दानापुर के पीपा पुल घाट पर पहुंच गए हैं. 

एनडीआरएफ को बच्चों को खोजने के लिए बुलाया गया है. एनडीआरएफ के आने के बाद बच्चों की खोज की जाएगी फिलहाल स्थानीय स्तर पर ही बच्चों के गंगा नदी में खोज की जा रही है. बहरहाल, अचानक ऐसी घटना के बाद परिवार में हाहाकार मच गया है. लोगों को बस इंतजार है कि बच्चों का शव नदी से निकल जाए.