मैथिली फिल्म 'लव यू दुल्हिन' का ट्रेलर रिजील, दिल्ली में होगा टैक्स फ्री!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar490652

मैथिली फिल्म 'लव यू दुल्हिन' का ट्रेलर रिजील, दिल्ली में होगा टैक्स फ्री!

उन्होंने निर्माता विष्णु पाठक से कहा कि बहुत जल्द इस फ़िल्म को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिखाया जाएगा. 

मैथिली फिल्म का ट्रेलर रिलीज. (Screen Grab)

नई दिल्ली/बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय के विभिन्न जगहों पर फिल्माए गए मैथिली फ़िल्म 'लव यू दुल्हिन' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. इस अवसर पर दिल्ली के मैथिली भोजपुरी अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक ने ट्रेलर रिलीज किया. मौके पर नीरज पाठक ने कहा कि दिल्ली में बहुत सारे मैथिली दर्शक रहते हैं, ऐसे में मैथिली के बढ़ावे को लिए 'लव यू दुल्हिन' के दिल्ली में प्रदर्शन होने पर उसे टैक्स फ्री किया जाएगा.

उन्होंने निर्माता विष्णु पाठक से कहा कि बहुत जल्द इस फ़िल्म को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिखाया जाएगा. 

फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए निर्माता विष्णुकांत पाठक-रजनीकांत पाठक ने बताया कि ट्रेलर में कोशी के कुसहा बांध टूटने, भागते लोग, पानी का कहर, दाम्पत्य प्यार, गौ प्रेम और विलेन के खतरनाक अंदाज को दिखाया गया है. ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही देर बाद इसे काफी संख्या में लोग ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप के जरिए शेयर कर रहे हैं.

यह फिल्म फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में मैथिली भाषी लोगों के लिए प्रदर्शित की जाएगी. फिर इसे होली से 20 दिन पहले यानी एक मार्च को बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, बंगाल, नेपाल के कई शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा.

ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम में फ़िल्म के निर्देशक मनोज श्रीपति, निर्माता बिष्णु पाठक, रजनीकांत पाठक के साथ-साथ फ़िल्म के कलाकार विकास झा, शुभनारायरण झा, स्वेता आज़ाद, देवानंद आदि मौजूद थे.