Vaishali News: थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से बारूद और खाली खोखे बरामद किए. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है.
Trending Photos
Vaishali News: बिहार के वैशाली जिले में बदमाशों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर सदर थाना क्षेत्र में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. तो देर शाम रिटायर्ड आर्मी जवान को गोली मार दी. वहीं तीसरी घटना में देर रात लूटपाट के दौरान बमबारी की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने देररात को सदर थाना क्षेत्र की अजीत कॉलोनी में गिट्टी, बालू एवं हार्डवेयर सप्लायर रिटायर्ड आरपीएफ जवान की दुकान को निशाना बनाया और वहां जमकर लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग और बमबारी की. जिससे इलाके के लोग सहम गए.
लूट की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक बदमाश फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से बारूद और खाली खोखे बरामद किए. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. पुलिस ने भी स्थानीय लोगों से पूछताछ करके और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- जमुई में माकपा नेता के पोते की बेरहमी से हत्या, 3 दिन से लापता था मृतक
एक अन्य घटना में बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक रिटायर्ड फौजी को गोली मार दी, जिसमे वह घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पूर्वी की है. बताया जा रहा है कि सराय थाना क्षेत्र के मनी भकुरहर गांव निवासी अनिल ठाकुर अपने हाजीपुर आवास स्थित आवास पर कुछ सामान लेकर लौट रहे थे. इसी बीच बाइक सवार 3 अपराधियों ने लूटपाट करने के इरादे से रोका और पैसा-मोबाइल छिनने का प्रयास करने लगे. अनिल ठाकुर ने इसका विरोध किया. जिसपर अपराधियों ने गोली चला दी. दो राउंड फायरिंग में रिटायर आर्मी जवान को दो गोली लगी.