बिहार में इस साल कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर देखने को नहीं मिला है. दिसंबर के अंत तक भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक बना हुआ है. पटना का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि 2021 में यह 8 डिग्री था. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवा की कमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण ठंड नहीं पड़ रही है. इसका सीधा असर रबी फसलों पर पड़ सकता है. 27 से 29 दिसंबर के बीच बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रभावित जिलों में पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, औरंगाबाद, और जहानाबाद शामिल हैं.