10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जा रही है. इसके लिए झारखंड में 700 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं और रांची में भी करीब 80 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए रांची के बालकृष्ण हाई स्कूल में केंद्र बनाया गया है और हर कमरे में सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेंगी और परीक्षाओं के बीच परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं. वही स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि सभी बच्चे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे, हर परीक्षा कक्ष में दो शिक्षक मौजूद रहेंगे और परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त तरीके से आयोजित की जाएगी.