Jitan Ram Manjhi On Liquor Ban: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है. जीतन राम मांझी ने जहां मध्य प्रदेश के नए सीमांकन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं शराबबंदी के मुद्दे पर भी उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव को घेरा. शराबबंदी पर उन्होंने खुलेआम कहा है कि वे बिहार में शराबबंदी नहीं चलने देंगे. इससे राज्य में गरीबों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में 33 साल तक नीतीश और लालू ने राज किया, लेकिन आज तक गरीबी दूर नहीं हो सकी. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें