JLNMCH Bhagalpur Hospital News: सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा करती है लेकिन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, भागलपुर में ये दावे फिसड्डी नजर आ रहे हैं. दरअसल, यहां एक बूढ़ी मां अपने सात साल के पोते को गोद में लेकर अस्पताल के अंदर इलाज के लिए दौड़ती नजर आई. खगड़िया के बखरी की रहने वाली सुशीला देवी अपने सात वर्षीय पोते दीवाना का इलाज कराने जेएलएनएमसीएच पहुंची थीं. बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर था. इसके बावजूद उसे स्ट्रेचर नहीं मिला. अस्पताल का एक कर्मी आगे सिलेंडर लेकर जा रहा था और बच्चा अपनी दादी की गोद में था. अस्पताल आने के बाद उसे गोद में बच्चे के साथ आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया. बूढ़ी माँ बेबस और लाचार लग रही थी, किसी ने उसे स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया. अस्पताल में लगातार इस तरह की तस्वीर सामने आती रहती है और प्रबंधन हर बार चुप्पी साध लेता है.