MLC's On KK Pathak Order: शिक्षा विभाग के कई आदेशों को लेकर बिहार में शिक्षकों में नाराजगी बताई जा रही है. 16 मई से स्कूलों के खुलने का समय प्रातः 6 बजे किए जाने से शिक्षकों की नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के लिखाफ अब मोर्चा खोल दिया है. विधान पार्षद ने शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टियों में 6-12 तक और शिक्षकों को 1:30 बजे तक रुकने के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह शिक्षा विभाग को चलाया जा रहा वह पागलपन है. विधान पार्षदों से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने.