Bihar Bridge Construction: RWD विभाग MGSNY योजना के तहत एक हजार नए छोटे पुलों का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है....बता दें कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड 100 मीटर से अधिक लंबाई वाले पुलों का निर्माण करेगा....दरअसल, बिहार के ग्रामीण इलाकों में करीब एक हजार नए और छोटे पुल बनाए जाने की खबर आई है....जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर का निर्णय लिया गया. वहीं कैबिनेट ने इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना यानी कि MGSNY शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है. लिहाजा, कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने बेहतर सड़क संपर्क के लिए ग्रामीण इलाकों में छोटे पुलों के निर्माण के लिए MGSNY शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी. देखें वीडियो.