पटना: बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने लालू यादव परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 1995 से 2005 के बीच बिहार में अपहरण, हत्या, बलात्कार और सांप्रदायिक दंगों का दौर था. उस समय के 118 नरसंहारों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में अस्पतालों और स्कूलों की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी. इसके विपरीत, उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार में सड़कें, पुल-पुलिया, कृषि रोडमैप और महिला सशक्तिकरण योजनाओं के जरिए राज्य को विकास के रास्ते पर लाया है. सदा ने सुरक्षा को लेकर कहा कि उन्हें किसी से दोस्ती या दुश्मनी नहीं है और जनता का प्यार और सम्मान ही उनकी सुरक्षा है. उन्होंने विशेष पैकेज को लेकर भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार के रहते बिहार को विशेष पैकेज मिलता रहेगा.