जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीते दिन बयान दिया कि 2025 के बारे में अभी चर्चा नहीं है, तब का तब देखा जाएगा. वही ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा ललन सिंह का बयान देखिएगा या नीतीश कुमार का, जेडीयू का मतलब नीतीश कुमार है, आरजेडी का मतलब लालू यादव है. इसलिए पहले ही नीतीश कुमार ने बोल दिया है की अगला मुख्यमंत्री यहीं है और बिहार को तेजस्वी यादव ही संभालेंगे.