शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग छात्रों के लगातार हो रहे आत्महत्या के मामलों के बाद आज जिला प्रशासन की आवश्यक बैठक हुई. इसके अंदर कोचिंग और हॉस्टल संचालक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान गाइडलाइन की सख्ती से पालन करने के जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि रविवार को छुट्टी के साथ सप्ताह में एक दिन छात्रों की पढ़ाई को आधा किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि नियमों की पालन करना बेहद आवश्यक है. ऐसे में अगर लापरवाही होती है तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने स्टूडेंट थाना खोलने की बात करते हुए मुख्यालय प्रस्ताव भेजा है.