केंद्रीय मंत्री और बिहार से तीन बार सांसद रहे गिरिराज सिंह ने मंगलवार (11 जून) को अपने विभाग (टेक्सटाइल मंत्रालय) का कार्यभार संभाल लिया है. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पहला दिन है. टेक्सटाइल सेक्टर देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला सेक्टर है. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आने वाले दिनों में हम सब प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टेक्सटाइल को देश की आकांक्षाओं के अनुरूप आगे बढ़ाने का काम करेंगे, क्योंकि यह किसानों से भी जुड़ा हुआ है. वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर भी पलटवार किया. देखें वीडियो