बिहार के बाद यहां भी BJP-JDU ने मारी बाजी, हासिल किया बहुमत
Advertisement
trendingNow1784405

बिहार के बाद यहां भी BJP-JDU ने मारी बाजी, हासिल किया बहुमत

बिहार विधान सभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) ने केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली (डीएनएच) और दमन एवं दीव में भी जीत दर्ज की है.

फाइल फोटो

दमन: बिहार विधान सभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी (BJP) और जेडीयू  (JDU) ने केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली (डीएनएच) और दमन एवं दीव में हुए स्थानीय निकाय चुनावों (Local Body Polls) में अलग-अलग जीत दर्ज की है. दमन जिला पंचायत, दमन नगरपालिका, दीव जिला पंचायत, दादरा और नगर हवेली जिला पंचायत एवं इसकी सिलवासा नगरपालिका के लिए आठ नवंबर को चुनाव हुए थे.

  1. स्थानीय निकाय के लिए आठ नवंबर को चुनाव हुए थे
  2. भाजपा ने दमन नगरपालिका में सत्ता बरकरार रखी
  3. बीजेपी ने दमन जिला पंचायत में कांग्रेस को हराया

बीजेपी को इन चुनावों में मिली जीत
निर्वाचन अधिकारियों द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक, बीजेपी (BJP) दमन नगरपालिका में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही. वहीं, दमन जिला पंचायत में इसने जीत दर्ज की. दमन जिला पंचायत पर 2015 से कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों के गठबंधन का शासन था.

बीजेपी का 15 में 11 सीटों पर कब्जा
दमन नगरपालिका के 15 वार्डों में से भाजपा ने 11, कांग्रेस (Congress) ने एक और निर्दलीयों ने तीन वार्डों में जीत दर्ज की. दमन जिला पंचायत की 16 सीटों में से भाजपा ने नौ पर तो सात सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया. भाजपा दीव जिला पंचायत में आठ में से पांच सीटें जीतकर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं.

जेडीयू ने 20 में 17 सीटों पर किया कब्जा
दादरा और नगर हवेली में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के बीच था, जिसे निर्दलीय सांसद मोहन डेल्कर का समर्थन हासिल था. डेल्कर के समर्थन से जद (यू) ने दादरा और नगर हवेली जिला पंचायत पर कब्जा कर लिया. इस पर 2015 से कांग्रेस का शासन था. जदयू (JDU) ने 20 में से 17 सीटों पर कब्जा किया तो भाजपा को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं. वहीं, भाजपा दादरा और नगर हवेली की सिलवासा नगरपालिका में 15 में से नौ सीटें जीतकर अपना शासन बचा पाने में कामयाब रही. जद (यू) ने दमन एवं दीव में उम्मीदवार खड़े नहीं किए थे.

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news