बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समर्थन कर रही कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. इससे पहले जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का वीडियो शेयर किया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए जेपी नड्डा ने किसान आंदोलन का समर्थन कर रही कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह वीडियो लोक सभा में दिए गए भाषण के दौरान का है, जिसमें वह किसानों और बड़ी कंपनियों के बीच से बिचौलियों को हटाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि सरकार का दावा है कि नए कृषि कानूनों के लागू होने के बाद किसानों और खरीदारों के बीच बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी.
लाइव टीवी
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के लिए आसान नहीं कांग्रेस में अध्यक्ष पद का रास्ता, ये है बड़ी वजह
वीडियो शेयर करते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने लिखा, 'ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे हैं. देश हित और किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है. आपको सिर्फ राजनीति करनी है, लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा. देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके हैं.'
ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी?
पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है।
देश हित, किसान हित से आपका कुछ
लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है। pic.twitter.com/Uu2mDfBuIT— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 27, 2020
इससे पहले जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोनिया गांधी का वीडियो शेयर किया था और कांग्रेस पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है. सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थीं और अब इसका विरोध करती हैं. ये कांग्रेस की मौकापरस्त सोच, कम जानकारी और बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है.'
किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है। सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है। ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है। pic.twitter.com/kL17RnssSv
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 24, 2020
बता दें कि कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है और दिल्ली की तमाम सीमाओं पर टिके किसान लगातार कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की बातचीत 29 दिसंबर को 11 बजे बैठक होगी. इस बीच किसान संगठनों ने मांग रखी है कि बैठक में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा देने पर बात की जाए.
Video: