राजस्थान में BJP को मिली बड़ी जीत, Prakash Javadekar बोले- किसानों ने कृषि कानूनों पर जताया भरोसा
Advertisement

राजस्थान में BJP को मिली बड़ी जीत, Prakash Javadekar बोले- किसानों ने कृषि कानूनों पर जताया भरोसा

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को बताया कि राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर किसान कृषि कानूनों के पक्ष में हैं, क्योंकि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा (BJP) को जीत मिली है.

प्रकाश जावड़ेकर.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 14 दिनों से जारी है. इस बीच बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को बताया कि राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर किसान कृषि कानूनों के पक्ष में हैं, क्योंकि राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा (BJP) को जीत मिली है.

  1. जिला परिषद में 353 सीटों पर बीजेपी की जीत
  2. जिला परिषदों में बीजेपी को 14 में बहुमत
  3. जावड़ेकर ने कहा- राजस्थान के ज्यादातर किसान कृषि कानूनों के पक्ष में

जिला परिषद चुनाव में 353 सीटों पर बीजेपी की जीत

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा, 'राजस्थान (Rajasthan) में हुए जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों में से 353 सीटों पर भाजपा (BJP) ने जीत हासिल की है. जिला परिषद के इस चुनाव में पूरे राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के 2.5 करोड़ वोटर थे और उनमें से ज्यादातर किसान थे. इसका मतलब है कि किसान राजस्थान में कृषि सुधारों के पक्ष में हैं.' उन्होंने कहा, '21 जिला परिषदों में भी चुनाव हुआ, जिसमें से 14 में भाजपा को बहुमत मिला है और कांग्रेस केवल 5 में बहुमत हासिल कर पाई.'

ये भी पढ़ें- सरकार ने किसानों को भेजा प्रस्ताव, जानें कृषि कानूनों में क्या-क्या बदलाव संभव

लाइव टीवी

हैदराबाद में भी जीत का किया जिक्र

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनाव में भी बीजेपी की जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में अभी हुए ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में भाजपा को 49 सीटें मिलीं और सत्तारूढ़ TRS ने 55 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि भाजपा को TRS से अधिक वोट मिले.'

'अरुणाचल में भी बीजेपी को सफलता'

प्रकाश जावड़ेकर ने हैदराबाद के अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी को मिली जीत को सफलता करार दिया. उन्होंने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को भारी सफलता मिली है. 240 जिला पंचायत के चुनावों में 96 सीटें निर्विरोध आई हैं. ग्राम पंचायत में 8,291 सीटों में से 5,410 सीट निर्विरोध आ गई हैं.

'भाजपा को पसंद कर रहे मतदाता'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'आने वाले समय के लिए ये शुभ संकेत है कि मतदाता दक्षिण के हों या पूर्वोत्तर के, सभी जगह भाजपा के पक्ष में है. कोरोना महामारी, वैश्विक आर्थिक संकट और विपक्ष का कृषि सुधारों पर दुष्प्रचार के बाद भी मतदाता सभी जगह भाजपा को पसंद कर रहे हैं.'

Trending news