बीजेपी बंगाल में हो रही सियासी हिंसा को लेकर हमलावर है. ऐसे आरोपों को काउंटर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) को बार-बार फ्रंट पर आना पड़ रहा है. इस बीच ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. ताजा मामले में सूबे की मुखिया ने बीजेपी को सबसे बड़ी 'चीटिंगबाज पार्टी' करार दिया है.
बीजेपी बंगाल में हो रही सियासी हिंसा को लेकर हमलावर है. ऐसे आरोपों को काउंटर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) को बार-बार फ्रंट पर आना पड़ रहा है. इस बीच ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं.
BJP is 'cheatingbaaz' party: Mamta Banerjee
इसबीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ताजा बयान के बाद ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए बीजेपी को चीटिंगबाज पार्टी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है, 'बीजेपी राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती है.
CAA-NRC पर बोलीं ममता, हर रिफ्यूजी देश का नागरिक
ममता बनर्जी ने कहा, 'हम संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का तब से विरोध कर रहे हैं, जब से उसे कानून बनाया गया है। वे (बीजेपी) नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकते, उन्हें अपनी किस्मत खुद तय करने दें। हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं'. ममता ने देश में बांग्लादेश से आए लोगों का नाम लिए बगैर कहा कि इस धरती पर मौजूद हर रिफ्यूजी देश का नागरिक है.
ये भी पढ़िए- Corona Vaccine हलाल है या हराम? मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच छिड़ी बहस
केंद्र सरकार के दावों पर उठाए सवाल, बताया झूठ का पुलिंदा
ममता बनर्जी ने दावा किया कि हमारा राज्य उद्योग में 'शून्य' है, लेकिन हम MSME में नंबर वन हैं. उन्होंने कहा, 'हम ग्रामीण सड़कों का निर्माण नहीं कर सकते, लेकिन हम उसमें नंबर एक हैं. यह जानकारी भारत सरकार की है.'
Amit Shah has spoken garbage of lies yesterday. He claimed our state is 'zero' in industry but we're number one in MSME sector. He claimed we couldn't build rural roads but we're number one in that. This is Govt of India's information: Mamata Banerjee, West Bengal Chief Minister pic.twitter.com/kdkgIt1glq
— ANI (@ANI) December 21, 2020
पश्चिम बंगाल के हालात पर राज्यपाल की चिंता बरकरार
सूबे के राज्यपाल जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankhar) की नाराजगी सरकार से अबतक बरकरार है. राज्य के किसानों की हालत से लेकर पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था तक महामहिम ने एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार के कार्यकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'देश के किसानो को फायदा मिल रहा है, तो बंगाल के किसान को फायदा क्यों नहीं मिला. मेरे लगातार कहने और पत्र लिखने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.'
LIVE TV