Corona Vaccine हलाल है या हराम? मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच छिड़ी बहस
Advertisement
trendingNow1811685

Corona Vaccine हलाल है या हराम? मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच छिड़ी बहस

मेडिकल साइंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब किसी पशु के एंटीबाड़ी लेकर वैस्कसीन बनाई जाती है तो उसे वेक्टर वैक्सनी (Vector Vaccine) कहा जाता है. लेकिन कोरोना (Coronavaccine) के मामले में ऐसा कुछ भी नही है. 

कोरोना की वैक्सीन हलाल है या हराम ये सवाल तेजी से वायरल हुआ है....

मुंबई: कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) अभी आई भी नहीं है लेकिन इसके हलाल और हराम होने पर बहस शुरू हो गई है. कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक अफवाह पूरी दुनिया में वायरल है कि इसे बनाने में सूअर के मांस (Pork) का इस्तेमाल हुआ हैं. अब मुस्लिम समुदाय मे वैक्सीन लेने को लकर बहस शुरू हो गई है. लेकिन कुछ मुस्लिम स्कालरो का कहना है कुरान (Quran) में किसी इंसान की जान बचाने के लिए हराम की चीजों के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है.  

  1. कोरोना वैक्सीन पर उठे सवाल
  2. वैक्सीन में पोर्क होने का शक
  3. दुनियाभर में जारी है ये बहस

Vaccination Process पर असर?
केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री डॉक्टर डॉक्टर हर्ष वर्धन ( Harsh Vardhan) को कोनोना वैक्सीन की पहली डोज को लेकर बात कही, तब तक ऐसी अफवाह उड़ गई. इसके बाद कुछ धार्मिक समूहों ने प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों को लेकर सवाल खड़े किए तो अब टीकाकरण अभियान (Vaccination Processके बाधित होने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Corona का नया रूप पहले की तुलना में 70% अधिक ताकतवर क्यों?

धर्मगुरुओं में मतभेद
दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच इस बात को लेकर असमंजसता है कि सुअर के मांस से बनी कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन इस्लामिक कानून के तहत जायज है या नहीं? इस बहस को लेकर इस्लामिक स्कॉलर अतीकुर्रहमान रहमान का कहना है कि, 'अल्ला ताला ने जान बचाने के लिए हराम की चीजो के इस्तेमाल की इजाजत दी है. इनका मानना है, 'मुस्लिम धर्म गुरूओं का काम समाज को जागृत करना है. इसलिए इस काम में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए.'

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम धर्मगुरुओं मे से एक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली (Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali ) ने अपने समुदाय के लोगों से किसी अफवाह में आने के बजाए आराम से वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है. 

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बयान
'हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं. खुशी की बात है जो कोविड से बचाव के लिए लोगों से अपील की जा रही है. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. जो दवा हमें लगेगी वो ही औरों को, इसमें धर्म की बात नहीं है. जान की हिफाजत सबसे बड़ी चीज है इसलिए सभी सामान्य तरीके से वैक्सीन लगवाएं. सबसे पहले जरूरत बुजुर्गों को है उनका ख्याल रखें. कोई पॉलिटिकल पार्टी वैक्सीन लेकर नहीं आ रही है. पार्टी या लीडर के चश्मे से देखना गलत है. पोलियो (Polio) की मुहिम में भी इस्लामिक सेंटर ने हेल्प की थी, कोरोना महामारी से बचाने वाली इस वैक्सीन के टीकाकरण में भी सेंटर हेल्प करेगा.'

ये भी पढ़ें- 'राम मंदिर निर्माण' चंदा अभियान पर Shiv Sena का निशाना, BJP के लिए कह दी ये बात

मेडिकल एक्सपर्ट्स ने खारिज किया दावा
मेडिकल साइंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब किसी पशु के एंटीबाड़ी लेकर वैस्कसीन बनाई जाती है तो उसे वेक्टर वैक्सनी (Vector Vaccine) कहा जाता है. लेकिन कोरोना (Corona vaccine) के मामले में ऐसा कुछ भी नही है. स्वदेशी कोरोना वैक्सीन इंडियन बायोटेक के साथ कोरोना वैक्सीन के रिसर्च मे काम करने वाले शोधकर्ता एवं सलाहकार डॉक्टर चन्द्रशेखर गिल्लूरकर का कहना है कि सुअर और कोरोना वैक्सीन का कोई संबंध नही है.

देश मे कोरोना का वैक्सीन को लगने में अभी कुछ दिनो का समय है ऐसे में जरूरत है, वैक्सीन लेकर उड़ी अफवाह रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की. क्योकि अगर कोई कम्यूनिटी इस इस अफवाह के कारण वैक्सीन लगाने से इनकार कर देती है तो महामारी पर काबू पाने की सारी कोशिशें बेकार हो जाएगी. 

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news