पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, एक्शन में आए राज्यपाल
Advertisement
trendingNow1760014

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, एक्शन में आए राज्यपाल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना में एक बीजेपी नेता की पुलिस थाने के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और मास्क लगाकर आए हुए थे.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ (File pic)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना में एक बीजेपी नेता की पुलिस थाने के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और मास्क लगाकर आए हुए थे. जानकारी के मुताबिक, तीतागढ़ पुलिस स्टेशन (Titagarh Police Station) से कुछ कदमों की दूरी पर हमलावरों ने मनीष शुक्ला (BJP Leader Manish Shukla) पर पीछे से कई गोलियां दागी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मनीष के दो सहयोगी बीजेपी कार्यकर्ता भी उन्हें बचाने के चक्कर में घायल हो गए.

  1. बीजेपी नेता मनीष शुक्ला को पुलिस थाने के पास गोलियों से भूना
  2. अर्जुन सिंह के करीबी थे मनीष शुक्ला
  3. बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

सांसद अर्जुन सिंह के करीबी थे मनीष शुक्ला
मनीष शुक्ला बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के करीबी थे. और दो साल पहले उनके साथ ही बीजेपी में शामिल हो गए थे. पहले दोनों टीएमसी (Trinamool Congress) में थे. बीजेपी ने टीएमसी शासन में बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के विरोध में बैरकपुर बंद का ऐलान किया है.

सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargeey) ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ममता राज में थाने के सामने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में ममता की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. उन्होंने सांसद अर्जुन सिंह की जान को भी खतरा बताया.

मोटरसाइकिल पर सवार थे दोनों हमलावर
जानकारी के मुताबिक दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और मास्क के साथ ही हेलमेट पहने हुए थे. उन्होंने मनीष शुक्ला पर पीछे से कई फायर किए और दब वो गिर गए तो उनके सीने में भी गोलियां दागी. ये सब कुछ तीतागढ़ पुलिस स्टेशन के पास हुआ, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमले में मनीष को बचाने की कोशिश कर रहे उनके दो सहयोगी भी घायल हो गए.

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को किया तलब
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ (Jagdeep Dhankar) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और राज्य के डीजीपी को तलब किया है. रात 11.40 मिनट पर इस बारे में राज्यपाल ने उन्हें तलब किया और सुबह 10 बजे तक पहुंचने के निर्देश दिए. वो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के साथ ही राज्य में लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था के लेकर बेहद नाराज हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news