उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, वंदे मातरम कुंज में खुद को किया क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1755332

उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, वंदे मातरम कुंज में खुद को किया क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी जानकारी

बीजेपी नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच वंदे मातरम कुंज में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

उमा भारती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी (BJP) की कद्दावर नेता उमा भारती (Uma Bharti) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच वंदे मातरम कुंज में खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

  1. कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया: उमा 
  2. दीदी की MP की राजनीति में वापसी की तैयारी
  3. उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान उमा, शिवराज साथ नजर आने लगे हैं

खुद ट्वीट कर दी जानकारी 
उमा भारती ने ट्वीट में लिखा, 'मैं आपकी जानकारी मै यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था. मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पोजिटिव निकली हूं.'

उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, 'मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारंटाइन हूं जो कि मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी. मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाए उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते.

ये भी पढ़ें- BJP को झटका, अकाली दल ने तोड़ा NDA से 23 साल पुराना रिश्ता

दीदी की MP की राजनीति में वापसी की तैयारी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मप्र के सियासत में वापसी करने की खबर तेज हो गई हैं. लंबे अरसे बाद उनकी एक बार फिर राज्य में सक्रियता बढ़ी है, उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान उमा शिवराज साथ नजर आने लगे हैं. उमा भारती की अगुवाई में भाजपा ने 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और वह मुख्यमंत्री भी बनी थी मगर हुगली विवाद के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफो देना पड़ा था. उसके बाद उमा भारती ने अलग पार्टी बनाई और उनकी प्रदेश की सियासत से दूरी बढ़ती गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news