WB: 'डूबता जहाज' बनी ममता सरकार, 50 से ज्यादा सांसद BJP में होंगे शामिल!
Advertisement
trendingNow1794662

WB: 'डूबता जहाज' बनी ममता सरकार, 50 से ज्यादा सांसद BJP में होंगे शामिल!

हाल ही में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार से मंत्री सुवेंदु अधिकारी और पार्टी के विधायक मिहिर गोस्वामी के इस्तीफा देने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राजू बिष्ट (Raju Bista) ने बड़ा बयान दिया है.

फाइल फोटो।

कोलकाता: बिहार विधान सभा चुनाव में परचम लहराने के बाद बीजेपी (BJP) की नजर अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) पर टीकी है. ऐसे में दोनों की पार्टियों के बीच जुबानी टकरार और दल बदल का दौर चल रहा है. हाल ही में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार से मंत्री सुवेंदु अधिकारी और पार्टी के विधायक मिहिर गोस्वामी के इस्तीफा देने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राजू बिष्ट (Raju Bista) ने बड़ा बयान दिया है.

50 से ज्यादा TMC सांसद BJP में होंगे शामिल
बिष्ट ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी 'डूबता जहाज' बन चुकी है. आगे चलकर तृणमूल कांग्रेस के 50 से ज्यादा नेता भाजपा में जल्द से जल्द शामिल होने वाले हैं. 2021 में राज्य की जनता TMC की सरकार को बंगाल की खाड़ी में डाल देगी. ममता बनर्जी के शासनकाल में सिर्फ लोकतंत्र की हत्या हुई है. संविधान खतरे में है. हाल ही में इस्तीफा दिए सिर्फ दो नेता ही नहीं, बल्कि आगे 50 से ज्यादा सांसद टीएमसी से इस्तीफा देकर भाजपा में आने वाले हैं.'

TMC को ढूंढने से नहीं मिलेंगे अच्छे केंडीडेट्स
बिष्ट ने आगे कहा कि बंगाल को बचाने का समय आ गया है. बिना इलेक्शन के नगर निकायों का संचालन हो रहा है. सिलीगुड़ी के मेयर का इलेक्शन भी नहीं हुआ. इससे साफ लगता है कि ममता बनर्जी सरकार डेमोक्रेसी की हत्या करना चाहती हैं. बिष्ट ने दावा किया की 2021 में ममता बनर्जी को अच्छे केंडीडेट ढूंढने से नहीं मिलेंगे. तृणमूल कांग्रेस के अच्छे नेताओं का भाजपा में स्वागत है. आने वाले वक्त में तृणमूल कांग्रेस आधी हो जाएगी.'

LIVE TV

Trending news