जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) पर हमला हुआ है. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है.
Trending Photos
कोलकाता: बंगाल चुनावों के बावजूद बीजेपी और टीएमसी में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) पर हमला हुआ है. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) पर यह हमला जलपाईगुड़ी में हुआ है. उन पर यह हमला तब हुआ जब वह चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे. इस हमले में उनके साथ बीजेपी के 2 कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
Siliguri | Around 5pm today, I was attacked by TMC goons. They attacked me with bamboo sticks on my head & arms. Few others who were with me were also attacked. There is no rule of law in West Bengal: Dr. Jayanta Kumar Roy, MP Jalpaiguri#WestBengal pic.twitter.com/QOEXVa09uF
— ANI (@ANI) June 11, 2021
सांसद ने कहा कि राज्य में चुनावों के दौरान बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं से काफी हिंसा की गई. ऐसे ही 13 हिंसा पीड़ित पिछले एक महीने से जलपाईगुड़ी के मंदिर में रह रहे हैं. वे शुक्रवार को इन पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे. तभी शाम 5 बजे उन पर हमला हुआ. जिसमें उन समेत तीन लोग घायल हो गए. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है.
डॉक्टर जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) ने कहा, 'करीब पांच बजे TMC के गुंडों ने मुझ पर हमला किया. उन्होंने मुझ पर बांस और डंडे से हमला किया. मेरे हाथ में और सर में चोट लगी है. मेरे साथ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ है. पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं बची है.'
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के HOD डॉ एएन सरकार ने कहा कि सांसद के सिर और पेट पर वार किए गए. उनकी हालत स्थिर है. शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई विशेष चोट दिखाई नहीं दे रही है.
वहीं TMC ने इस हमले में अपनी भूमिका को नकार दिया है. पार्टी के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने कहा कि यह सब बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने अंदरुनी विवाद में हुए मामले का आरोप टीएमसी पर लगा रही है. यह बिल्कुल गलत है.
LIVE TV