West Bengal: बीजेपी सांसद Jayanta kumar Roy पर हमला, 2 कार्यकर्ता भी घायल, TMC कार्यकर्ताओं पर अटैक का आरोप
Advertisement
trendingNow1918587

West Bengal: बीजेपी सांसद Jayanta kumar Roy पर हमला, 2 कार्यकर्ता भी घायल, TMC कार्यकर्ताओं पर अटैक का आरोप

जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) पर हमला हुआ है. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है.

हमले में घायल बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय

कोलकाता: बंगाल चुनावों के बावजूद बीजेपी और टीएमसी में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) पर हमला हुआ है. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है.

  1. जलपाईगुड़ी में हुआ हमला
  2. हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे
  3. सिर और पेट पर किए गए वार

जलपाईगुड़ी में हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) पर यह हमला जलपाईगुड़ी में हुआ है. उन पर यह हमला तब हुआ जब वह चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे. इस हमले में उनके साथ बीजेपी के 2 कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे

सांसद ने कहा कि राज्य में चुनावों के दौरान बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं से काफी हिंसा की गई. ऐसे ही 13 हिंसा पीड़ित पिछले एक महीने से जलपाईगुड़ी के मंदिर में रह रहे हैं. वे शुक्रवार को इन पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे. तभी शाम 5 बजे उन पर हमला हुआ. जिसमें उन समेत तीन लोग घायल हो गए. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है.

डॉक्टर जयंत कुमार रॉय (Dr.Jayanta kumar Roy) ने कहा, 'करीब पांच बजे TMC के गुंडों ने मुझ पर हमला किया. उन्होंने मुझ पर बांस और डंडे से हमला किया. मेरे हाथ में और सर में चोट लगी है. मेरे साथ अन्य कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ है. पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं बची है.'

सिर और पेट पर किए गए वार

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के HOD डॉ एएन सरकार ने कहा कि सांसद के सिर और पेट पर वार किए गए. उनकी हालत स्थिर है. शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई विशेष चोट दिखाई नहीं दे रही है.

TMC ने किया हमले से इनकार

वहीं TMC ने इस हमले में अपनी भूमिका को नकार दिया है. पार्टी के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने कहा कि यह सब बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने अंदरुनी विवाद में हुए मामले का आरोप टीएमसी पर लगा रही है. यह बिल्कुल गलत है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news