कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को बीजेपी की दवा बताने पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि विपक्षी नेता ऐसा करके देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा का मजाक उड़ा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर बीजेपी (BJP) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि देश में दो कोरोना वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. लेकिन उस पर हो रही राजनीति दुखद है.
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा,'विश्व पटल पर भारतीय कैसे चमकें, इसके लिए मोदी जी लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन देश में कई ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं, जो नहीं चाहती कि भारत आत्मनिर्भर बन सके. जेपी नड्डा जी ने कहा है कि जब भी भारत में वैज्ञानिक कुछ ईजाद करना चाहते हैं तो कांग्रेस उसका विरोध करती है. नडडा जी ने कहा है कि जो पार्टियां इसका विरोध कर रही है, उनको आत्मचिंतन करना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर हो रही राजनीति से भारतीय वैज्ञानिकों के आत्मबल को तोडने की साजिश हो रही है. इससे विदेशी ताकतों को फायदा होगा. संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि कोरोना वैक्सीन मिलने से जब देश खुश है तो कांग्रेस नाखुश क्यों नजर आ रही है. ऐसा लगता है कि भारत की वैज्ञानिक तरक्की से दो प्रजाति कोरोना वायरस और कांग्रेस पार्टी बहुत परेशान हैं.
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा,'एयर स्ट्राईक पर सबूत मांगते हैं. राफेल पर आए कोर्ट के जजमेंट पर भरोसा नहीं करते. कांग्रेस को राम पर भी भरोसा नहीं है. उसे जनता पर भी भरोसा नहीं है. उसे वैक्सीन पर भी भरोसा नहीं है. आर्मी जज किसी पर कांग्रेस को भरोसा नही है. कांग्रेस का भरोसा केवल गांधी-नेहरू परिवार पर है.'
ये भी पढ़ें- Corona Vaccine पर सियासत तेज: अब कांग्रेस नेता ने छोड़ा शिगूफा, कहा – ‘पहले PM मोदी और भाजपा नेता लगवाएं वैक्सीन’
उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता और एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दोनों का वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. विदेशी लोग आज हमारे देश को वैक्सीन का ऑर्डर दे रहे हैं. वहीं ये नेता वैक्सीन के खिलाफ बोल रहे हैं. आखिर ये कैसी राजनीति है. ये गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है. ICMR और DCGI हेल्थ मिनिस्ट्री सब ने तथ्यों के साथ लोगों के सवालों का जवाब दिया है. उनके सारे भ्रम दूर किए हैं, फिर भी ये नेता लोगों को क्यों भड़का रहे हैं.
LIVE TV