Assembly Elections: बीजेपी ने शिवराज को फिर बुधनी से उतारा, राजस्थान में दिया कुमारी को भी मिला टिकट
Advertisement
trendingNow11907431

Assembly Elections: बीजेपी ने शिवराज को फिर बुधनी से उतारा, राजस्थान में दिया कुमारी को भी मिला टिकट

BJP Candidate List: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने और ना लड़ने की आशंकाओं को साफ करते हुए बुधनी से मैदान में उतारा गया है जबकि राजस्थान में जबरदस्त चर्चा में बनीं दिया कुमारी को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है.

Assembly Elections: बीजेपी ने शिवराज को फिर बुधनी से उतारा, राजस्थान में दिया कुमारी को भी मिला टिकट

Vidhan Sabha Election 2023: चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ला ऐलान होते ही बीजेपी ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ने अपने दिग्गज उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा को टिकट दिया है तो वहीं राजस्थान में अपनी पहली सूची जारी करते हुए चर्चित दिया कुमारी को भी मैदान में उतार दिया है. 

एमपी से बीजेपी की चौथी सूची
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी सूची जारी की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है. 57 नाम वाली इस सूची में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली सीट से उममीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कई अन्य नामों को भी मैदान में उतार दिया है. यह सूची इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा चुनाव में उतारने को लेकर काफी संशय बना हुआ था. लेकिन फिलहाल बीजेपी ने यह संशय दूर कर दिया है.

राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट
वहीं राजस्थान की बात करें तो बीजेपी ने राजस्थान की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दिया कुमारी समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कई दिग्गजों के टिकट काट दिए गए हैं. इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है. 

दिया कुमारी चर्चा में
पिछले महीने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में जयपुर पहुंचे तब दिया कुमारी ही थीं, जिन्हें मंच पर समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. दिया कुमारी को इतना अहम जिम्मा मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई कि क्या बीजेपी उन्हें वसुंधरा राजे सिंधिया के विकल्प के तौर पर तैयार कर रही है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news