बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, 'मैंने पंजाब से ट्रेनिंग ली है उनकी रोटी खायी है. आज जब वह ठंड में है तो मैं उनके भाई के रूप में यहां आया हूं. हरियाणा के कई खिलाड़ी यहां आना चाहते हैं लेकिन सरकारी नौकरी की वजह से वह परेशानी में आ सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों (new farm laws) को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध लगातार जारी है. सरकार लगातार सकारात्मक बातचीत की बात कह रही है लेकिन किसान कानून वापसी से कम पर राजी नहीं है. इस बीच किसान आंदोलन को अन्य क्षेत्र के प्रतिभागियों का समर्थन बढ़ता जा रहा है.
अवार्ड वापसी से वापस होगा कानून?
किसानों को समर्थन देने के नाम पर कुछ पुरस्कार विजेताओं ने सम्मान लौटाने का ऐलान किया था. इस कड़ी में अब बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) का नाम जुड़ गया है उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने नया कानून वापस नहीं लिया तो वे अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड लौटा देंगे.
ये भी देखें - भारत बंद के लिए आखिर कितनी तैयार है सरकार? Bharat Bandh
किसान आंदोलन को समर्थन देने उनके बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, 'मैंने पंजाब से ट्रेनिंग ली है उनकी रोटी खायी है. आज जब वह ठंड में है तो मैं उनके भाई के रूप में यहां आया हूं. हरियाणा के कई खिलाड़ी यहां आना चाहते हैं लेकिन सरकारी नौकरी की वजह से वह परेशानी में आ सकते हैं. उन्होंने संदेश भेजा है कि वह किसानों के साथ हैं.'
Boxer Vijender Singh joins the farmers' agitation at Singhu border (Haryana-Delhi border).
The farmers' protest at Singhu border, against Central Government's Farm laws, entered 11th day today. pic.twitter.com/uMOZLIyRU9
— ANI (@ANI) December 6, 2020
11वें दिन भी आंदोलन जारी
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी है. किसानों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया है. 9 दिसंबर को किसानों के साथ केंद्र सरकार छठे दौर की बात होगी. उधर दिल्ली की सभी सीमाओं पर ट्रैफिक की टेंशन भी बनी हुई है.
LIVE TV