Viral News: Suhagrat में दूल्हे को आई खांसी तो तुरंत भाग खड़ी हुई दुल्हन, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1896041

Viral News: Suhagrat में दूल्हे को आई खांसी तो तुरंत भाग खड़ी हुई दुल्हन, जानें पूरा मामला

Bride Escaped From Suhagrat: रात में करीब 11 बजे दूल्हा दुल्हन के पास बेडरूम में पहुंचा, इस दौरान दूल्हा खांस रहा था. इसकी वजह से दुल्हन डर गई. दुल्हन को लगा कि दूल्हा कोरोना से संक्रमित है. अगर वह वहां रुकी तो वह भी संक्रमित हो जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

धनबाद: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में ऐसी घटना हुई, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल यहां एक दुल्हन अपनी सुहागरात वाली रात चुपके से ससुराल से भाग (Bride Escaped From Suhagrat) गई और दूल्हे को कानों-कान इसकी खबर नहीं हुई. अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

सुहागरात से भागी दुल्हन

कहते हैं सुहागरात हर किसी के लिए जिंदगी के सबसे खास दिनों में से एक होता है. लेकिन अगर किसी की दुल्हन सुहागरात वाली रात कहीं चली जाए तो कैसा हो? धनबाद के टुंडी में दुल्हन टॉयलेट का बहाना बनाकर कमरे से निकली और फरार हो गई. दूल्हा सुहागरात की सेज पर उसका इंतजार ही करता रहा. जब दुल्हन को टॉयलेट गए ज्यादा देर हो गई तो दूल्हे को शक हुआ और उसने दुल्हन की तलाश शुरू की.

दुल्हन के फरार होने की वजह

जागरण में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बाद में दुल्हन के घर पर फोन किया गया तो पता चला कि वह मायके वापस चली गई है. गौरतलब है कि इस मामले में कोरोना को विलेन कहा जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से दुल्हन सुहागरात वाली रात बिना किसी को बताए अपने घर वापस चली गई. 

VIDEO

ये भी पढ़ें- लापरवाही की हद! 4 दिन से सड़ रहा शव, कुतर-कुतर कर खा रहे चूहे

उस रात क्या हुआ था?

बता दें कि बीते 30 अप्रैल को धनबाद के टुंडी के बेगनोरिया गांव के रहने वाले शख्स की शादी बरवाअड्डा थाना इलाके के एक गांव की लड़की से हुई थी. अगले दिन 1 मई को दुल्हन विदा होकर दूल्हे के साथ ससुराल आ गई. दिनभर सब ठीक-ठाक रहा. रात में करीब 11 बजे दूल्हा दुल्हन के पास बेडरूम में पहुंचा, इस दौरान दूल्हा खांस रहा था. इसकी वजह से दुल्हन डर गई. दुल्हन को लगा कि दूल्हा कोरोना से संक्रमित है. अगर वह वहां रुकी तो वह भी संक्रमित हो जाएगी.

इसके बाद दुल्हन ने टॉयलेट का बहाना किया और फोन करके मायके से अपने भाई को बुला लिया. बहन की आपबीती सुनने के बाद भाई तुरंत कार लेकर उसकी ससुराल पहुंचा और दुल्हन को वापस अपने घर ले आया.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी होने पर घबराएं नहीं, घर पर सिलेंडर पहुंचाएगी सरकार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि दूल्हे के घर में कई लोगों को बुखार था. परिवार के लोग कोरोना जांच भी करवा चुके थे. इस दौरान ससुराल में किसी ने दुल्हन से मजाक में कहा कि अगर हम लोग कोरोना संक्रमित निकले तो पास के कोविड सेंटर में क्वारंटीन होना पड़ेगा. इस वजह से भी दुल्हन डर गई थी. जानकारी के मुताबिक, शुभ मुहूर्त देखकर फिर से दुल्हन की विदाई करवाई जाएगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news