Trending Photos
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तरह एक मामला सामने आया हैं. जहां एक व्यक्ति ने 20 साल की एक लड़की को पेचकस से 51 बार वार कर कथित तौर पर मार डाला. नगर पुलिस अधीक्षक (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के पंप हाउस कॉलोनी में हुई थी.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता घर में अकेली थी. आरोपी ने उसकी चीखों को दबाने के लिए उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और पेचकस से 51 बार वार किया. पीड़िता के भाई ने घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले आरोपी की पीड़िता से तीन साल पहले दोस्ती हुई थी, जब वह एक यात्री बस में कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था और महिला उसी से यात्रा करती थी.
आरोपी बाद में काम के सिलसिले में गुजरात के अहमदाबाद चला गया और दोनों फोन पर संपर्क में रहे. अधिकारी ने कहा कि जब महिला ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसके माता-पिता को भी धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और लापता आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं
(एजेंसी इनपुट के साथ)