आज होने वाली Cabinet and CCEA Meetings स्थगित, Dilip Kumar के निधन के बाद फैसला
Advertisement
trendingNow1936668

आज होने वाली Cabinet and CCEA Meetings स्थगित, Dilip Kumar के निधन के बाद फैसला

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने उनकी पत्नी सायरो बानो को फोन कर दुख की इस घड़ी में परिवार का ढांढस बंधाया है. इसके अलावा राष्ट्रपति, राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई नेताओं ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन (Dilip Kumar Death) से पूरा देश सदमे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई दिग्गज नेताओं ने अभिनेता के निधन पर शोक जताया है. दिलीप कुमार के निधन की खबर (Dilip Kumar Death News) आने के बाद बुधवार दोपहर को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है.

  1. कैबिनेट और CCEA की बैठकें टली
  2. अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
  3. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया शोक

कैबिनेट की बैठक स्थगित

कैबिनेट के साथ ही आज होने वाली आर्थिक मामलों के संबंधित मंत्रिमंडल (CCEA) की बैठक को भी टाल दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन (Actor Dilip Kumar Death) के कारण दोपहर 11 बजे होने वाली इन बैठकों को स्थगित किया गया है. आज शाम को करीब 5 बजे सांताक्रूज स्थित कब्रिस्तान में दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और राजनीति के दिग्गज शामिल हो सकते हैं. 

उधर, आज होने वाले कैबिनेट विस्तार के लिए शाम 6 बजे का कार्यक्रम तय किया गया है और राष्ट्रपति भवन में मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. यह लगातार दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार है और कई राज्यों के नेताओं को इस फेरबदल में जगह दी जा रही है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों को दिल्ली भी बुला लिया गया है.

नहीं रहे दिलीप कुमार 

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (Actor Dilip Kumar) का आज 98 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. दादा साहब फाल्के, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजे जा चुके दिलीप कुमार साल 2000 में राज्यसभा के सदस्य भी निर्वाचित हुए थे.

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार के निधन पर PM मोदी ने शायरा बानो को किया फोन, जानें किस नेता ने क्या कहा

पाकिस्तान के पेशावर में 1922 को जन्में दिलीप कुमार को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशन-ए-इम्तियाज से भी नवाजा जा चुका है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news