Trending Photos
CBSE 10th Result 2021 Updates: CBSE क्लास 10th के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों का इंतजार खत्म हो गया है. CBSE ने क्लास 10th के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर लिंक दिया है.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा.
- इसमें आपसे सर्वर-1 या सर्वर-2 पूछा जाएगा.
- किसी पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर फाइंडर (Roll Number Finder -2021) लिंक दिखेगा.
- इस पर क्लिक करने पर रोल नंबर की जानकारी वाला विंडो खुलेगा.
- इस विंडो में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आप अपना रोल नंबर देखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करना होगा.
- 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा.
- 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें.
ग्रेटर नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल 'समरविल' में पढ़ने वाली दिशा ने CBSE की 10वीं की परीक्षा में 95 पर्सेंट नंबर हासिल करके पैरंट्स का सिर गर्व से ऊंचा किया है. दिशा के पिता डॉ सुरेश कुमार गौतमबुद्ध नगर जिले के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) हैं. बेटी की इस कामयाबी के बाद से घर में जश्न का माहौल है और सभी परिचित परिवार को बधाई दे रहे हैं.
दिशा की इस उपलब्धि पर ग्रेटर नोएडा स्थित समरविल स्कूल की प्रिंसिपल ने भी उनका सम्मान किया और ट्रॉफी प्रदान की.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. ऐसे में 10वीं के छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया गया है, इसलिए बोर्ड द्वारा कोई मेरिट सूची की घोषणा नहीं की जाएगी.
CBSE ने बीते शुक्रवार को क्लास 12th का रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस साल, CBSE का 12वीं का रिजल्ट 99.37 प्रतिशत रहा. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया. लड़कियों का रिजल्ट 99.67 प्रतिशत, जबकि लड़कों का रिजल्ट 99.13 प्रतिशत रहा. लड़कियों का पासिंग परसेंटेंज लड़कों से 0.54 बेहतर रहा. बता दें कि 70,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. वहीं, करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने इस वर्ष 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.