क्रिसमस के मौके पर इस शहर में बनाया गया अनोखा केक, सेल्फी लेने के लिए मची होड़
topStories1hindi614855

क्रिसमस के मौके पर इस शहर में बनाया गया अनोखा केक, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

इस बार जलपाईगुड़ी जिले में तैयार किया गया है एक अनोखा केक जिसकी नीलामी की जा रही है. इस केक का वजन 20 किलो से भी ज्यादा बताया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल: देशभर में कल क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा और बंगाल में भी हर बेकरी की दुकान में क्रिसमस केक दिखने शुरू हो गए हैं और वो भी अलग अलग डिजाइन के. और इस बार जलपाईगुड़ी जिले में तैयार किया गया है एक अनोखा केक जिसकी नीलामी की जा रही है. यह केक कोई आम केक नहीं है बल्कि भारत के चंद्रयान 2 की थीम पर बना केक है जिसकी नीलामी की जाएगी. हर साल अपना हुनर दिखाते हुए जलपाईगुड़ी के बाबू पाड़ा में स्थित यह केक बनाने वाली संस्था ने इस साल चंद्रयान 2 के डिजाइन का केक बनाया है. 


लाइव टीवी

Trending news