चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर आया ये नया अपडेट
Advertisement
trendingNow1722074

चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर आया ये नया अपडेट

यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा. इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा.

चिनाब नदी पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर आया ये नया अपडेट

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में चिनाब नदी (Chenab River) पर बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल (Railway Bridge) अगले साल तक तैयार हो जाएगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. 

यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा. इस पुल की कुल ऊंचाई 467 मीटर होगी और यह नदी तल से 359 मीटर ऊंचाई पर होगा. दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर और एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा.'

उन्होंने कहा केन्द्र सरकार के शीर्ष पेशेवरों की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत बीते एक साल के दौरान पुल का निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है.

LIVE TV-

उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार दिसंबर 2022 तक कश्मीर को ट्रेन सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा.

इनपुट: भाषा

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news