कांग्रेस विधायक ने किया 'हिंदू राष्ट्र' का आह्वान, पार्टी ने किया किनारा, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11742237

कांग्रेस विधायक ने किया 'हिंदू राष्ट्र' का आह्वान, पार्टी ने किया किनारा, कह दी ये बड़ी बात

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस विधायक अनीता शर्मा ने शुक्रवार को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात पर जोर देते हुए सभी हिन्दुओं को आगे आने को कहा.

कांग्रेस विधायक ने किया 'हिंदू राष्ट्र' का आह्वान, पार्टी ने किया किनारा, कह दी ये बड़ी बात

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस विधायक अनीता शर्मा ने शुक्रवार को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात पर जोर देते हुए सभी हिन्दुओं को आगे आने को कहा. धरसीवा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक अनीता शर्मा ने शुक्रवार को रायपुर को अपने गढ़ में एक 'धर्म सभा' को संबोधित करते हुए हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एकता का आह्वान किया और अपील की कि सभी हिंदुओं को एक साथ आना चाहिए. उनके बयान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विधायक ने स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली में कहा, "हम सभी, हम जहां भी हैं... हमें हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए.. हमें हिंदुओं के लिए बात करनी चाहिए और यह तभी संभव है जब सभी हिंदू एक साथ आएं."

हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इसे "व्यक्तिगत राय" बताते हुए उनकी टिप्पणी पर विचार करने से इनकार कर दिया.

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख और प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इसे अनीता शर्मा का "व्यक्तिगत बयान" कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान के साथ खड़ी है. कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता पर दृढ़ है जिसका उल्लेख बाबासाहेब अंबेडकर, पंडित जवाहर लाल नेहरू और डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे नेताओं द्वारा तैयार किए गए महान संविधान में किया गया है.

शुक्ला ने आगे कहा कि हर व्यक्ति की अपनी विचारधारा हो सकती है और कांग्रेस पार्टी विचारों के मतभेदों का स्वागत करती है. हालांकि, शनिवार को शर्मा ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया और वह इस देश में रहने वाले सभी लोगों की एकता की बात कर रही हैं.

“मैं गांधीवादी हूं और गांधी जी ने कहा है कि नफरत बंद होनी चाहिए … सभी धर्मों के लोग भाई हैं … मैं भारत में रहने वाले सभी लोगों की एकता की बात कर रही थी … मेरे लिए हिंदू राष्ट्र की अवधारणा सभी धर्मों की एकता है शर्मा ने कहा कि उनके बयान पर राजनीति की जा रही है.

शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हिंदू राष्ट्र और रामराज्य के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. गुप्ता ने कहा, "समान नागरिक संहिता आ रही है...क्या वह इसका समर्थन करेंगी? कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है."

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news