Child Stuck in Lift: लिफ्ट में फंसा आठ साल का मासूम, पहले सहमा फिर पीटने लगा दरवाजा; डरा देगा मासूम का Video
Advertisement
trendingNow11468356

Child Stuck in Lift: लिफ्ट में फंसा आठ साल का मासूम, पहले सहमा फिर पीटने लगा दरवाजा; डरा देगा मासूम का Video

Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित निराला एस्पायर सोसायटी में एक 8 साल के मासूम बच्चे के लिफ्ट में फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है. मासूम ने मदद के लिए पहले अलार्म बटन दबाया, गेट पर हाथ मारे और खूब रोया-चिल्लाया, लेकिन उसे 10 मिनट बाद ही निकाला जा सका.

cctv video grab

Child stuck in lift: ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी (Nirala Aspire Society) की लिफ्ट में फंसे बच्चे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लापरवाही का ये बेहद गंभीर मामला बीते शुक्रवार का है. जहां ग्राउंड फ्लोर से अपने घर यानी 14वीं मंजिल पर जा रहा एक आठ साल का बच्चा लगभग 10 मिनट तक चौथे और पांचवें फ्लोर के बीच फंसा रहा. लिफ्ट के अचानक रुकने पर बच्चे ने समझदारी दिखाते हुए पहले इमरजेंसी बटन भी दबाया और लिफ्ट के दरवाजे पर हाथ मारे, लेकिन कुछ भी न होने पर वो हैरान होकर रोने लगा. 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

लिफ्ट में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. बच्चे के परिजनों के साथ सोसायटी वालों ने भी लापरवाही के इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है. बच्चे के लिफ्ट में फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा सहम गया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके की निराला एस्पायर सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अपनी साइकिल के साथ बच्चा लिफ्ट में अटक जाता है और दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगता है.

परिजनों का आरोप

इसके बाद गार्ड ने परिजनों को जो वजह बताई उस पर भी स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है. गार्ड का कहना है कि जिस समय की यह घटना है उस समय वो वाशरूम गया था. इसलिए फौरन मदद के लिए कुछ नहीं कर सका. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि फंसे हुए मासूम ने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम और इमरजेंसी बटन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन CCTV फुटेज पर नजर रखने वाले गार्ड ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि वो मौके पर मौजूद ही नहीं था.

10 मिनट तक फंसा रहा बच्चा

इस घटनाक्रम की वजह से बच्चा कुछ देर सहमा रहा. बाहर आने पर उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. हालांकि लिफ्ट में भी CCTV कैमरा लगा हुआ था. इसके बावजूद किसी गार्ड ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया. इसी दौरान सोसायटी में रहने वाला एक शख्स बच्चे की आवाज सुनकर मदद के लिए दौड़ा तब कहीं जाकर बच्चे को बाहर निकाला जा सका.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news