Chandrababu Naidu : राजामहेंद्रवरम जेल में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू से शुरू हुई पूछताछ, कोर्ट की इन गाइडलाइंस का हो रहा है पालन
Advertisement
trendingNow11884311

Chandrababu Naidu : राजामहेंद्रवरम जेल में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू से शुरू हुई पूछताछ, कोर्ट की इन गाइडलाइंस का हो रहा है पालन

Andhra Pradesh News: टीडीपी के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास निगम में कथित अनियमितताओं के आरोप में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि इन अनियमितताओं से राजकोष को 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था.

Chandrababu Naidu : राजामहेंद्रवरम जेल में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू से शुरू हुई पूछताछ, कोर्ट की इन गाइडलाइंस का हो रहा है पालन

Chandrababu Naidu CID Interrogation: आंध्र प्रदेश पुलिस के अपराध जांच विभाग (CID) के अधिकारियों ने कौशल विकास निगम घोटाले में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू से शनिवार को यहां केंद्रीय कारागार में पूछताछ शुरू की. विजयवाड़ा में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक अदालत ने शुक्रवार को अधिक पूछताछ के लिए 73 वर्षीय नायडू को दो दिन की CID की हिरासत में भेज दिया था. नायडू से दोनों दिन (23 और 24 सितंबर) सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक पूछताछ की अनुमति दी गयी है.

इन दिशा-निर्देशों का हो रहा पालन

अदालत ने पूछताछ में CID की आर्थिक अपराध शाखा के तीन पुलिस उपाधीक्षक के साथ 6 कनिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एक पेशेवर वीडियोग्राफर और दो आधिकारिक मध्यस्थों को भाग लेने की अनुमति दी है. अदालत ने हर एक घंटे पूछताछ के बाद उन्हें 5 मिनट का विराम लेने और पूछताछ के दौरान नायडू के साथ वकीलों के एक दल के भी उपस्थित रहने को मंजूरी दी है. अदालत ने CID को नायडू की हिरासत के दौरान एक उचित दूरी से उनके वकील को भी मौजूद रहने देने का निर्देश दिया.

कोर्ट से मिली ये बड़ी राहत

उसने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और उम्र पर विचार करते हुए उनसे जेल परिसर में ही पूछताछ करने की अनुमति दी है ताकि वे राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार से मंगलागिरि में CID कार्यालय जाने तक की 200 किलोमीटर की यात्रा से बच सकें. CID को नायडू से पूछताछ की वीडियोग्राफी कराने का भी अनुमति दी गयी है.

पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद अदालत ने CID को रविवार शाम पांच बजे से पहले नायडू को वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश करने का निर्देश दिया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news