आंध्र प्रदेश सरकार ने लोगों के घर तक राशन पहुंचाने का फैसला किया है. सीएम जगन मोहन रेड्डी आज इस योजना की शुरुआत विजयवाड़ा से करेंगे. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 फीसदी सब्सिडी पर राशन मिलेगा.
Trending Photos
अमरावती: केजरीवाल (Kejriwal) सरकार की तर्ज पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) भी एक बड़ी जनहित योजना की शुरुआत कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स (Ration Door Delivery Vehicles) को हरी झंडी दिखाएंगे.
आंध्र प्रदेश सरकार ने चावल (Rice) और अन्य आवश्यक वस्तुओं को घर तक पहुंचाने के लिए 539 करोड़ रुपये के 9,260 मोबाइल वाहन (Mobile Cehicles) खरीदे हैं. सरकार की कोशिश है कि लोगों को राशन के लिए परेशानी न हो और सरकारी वाहन से राशन उनके घर तक पहुंचे. एक वाहन में लगभग 5 लाख 81 हजार रुपये की कीमत का सामान होगा और लाभार्थियों को ये सामान 60 फीसदी सब्सिडी (Subcidy) पर मिलेगा. सब्सिडी का कुल बजट (Budget) 3 लाख ,48 हजार 600 रूपए है जिसका मतलब ये होगा कि 5 लाख 81 हजार रुपये का सामान लाभार्थियों को 2 लाख 32 हजार 400 रुपये में मिल जाएगा. सीएम जगन मोहन रेड्डडी कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिले में राशन पहुंचाने के लिए डोर डिलीवरी व्हीकल्स की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें: SDMC में पार्षद फंड एक करोड रुपये किए जाने पर AAP भड़की, बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले साल राशन की होम डिलीवरी का ऐलान किया था और इसे मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) का नाम दिया. जन वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
VIDEO