Delhi में बढ़ेंगे कोरोना बेड, Covid Hospital में तब्दील होंगे कई सरकारी-प्राइवेट अस्पताल: CM केजरीवाल
Advertisement
trendingNow1883052

Delhi में बढ़ेंगे कोरोना बेड, Covid Hospital में तब्दील होंगे कई सरकारी-प्राइवेट अस्पताल: CM केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने युद्ध स्तर पर तैयारियां करने का निर्देश दिया है. सीएम ने लोगों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए वे अपने स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार सुबह दिल्ली सचिवालय में अफसरों के साथ आपात बैठक की. इस बैठक में उन्होंने दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. 

  1. दिल्ली में बढ़ेंगे कोविड मरीजों के बेड
  2. सीएम केजरीवाल ने की बड़ी बैठक
  3. 'युद्धस्तर पर तैयारियां करें अफसर'

दिल्ली में बढ़ेंगे कोविड मरीजों के बेड

इस बैठक में दिल्ली (Delhi) के कई सरकारी- निजी अस्पतालों को फिर से पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के अस्पतालों में भी कोविड बेड बढाने के लिए दिल्ली सरकार संपर्क करेगी. सीएम ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. बहुत जरूरी होने पर ही अस्पताल जाएं और पात्र लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं.

सीएम केजरीवाल ने की बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में इस बैठक में दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), सचिव (स्वास्थ्य) के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति की अपडेट प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के मामलों पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ ही संक्रमित लोगों को अच्छा से अच्छा इलाज मुहैया कराना है. अधिकारियों ने बताया कि अस्पतालों में कोविड मरीजों के आने की संख्या बढ़ रही है. फिलहाल अस्पतालों में बेड पर्याप्त है, लेकिन मरीजों से बेड भरते जा रहे हैं. 

'युद्धस्तर पर तैयारियां करें अफसर'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड मरीजों को किसी भी हालत में अस्पतालों में बेड की किल्लत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना की यह चौथी लहर पिछली लहर से भी अधिक खतरनाक है. कोरोना (Coronavirus) केस के मामले में दिल्ली रोजाना एक नया रिकार्ड बना रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे युद्धस्तर पर काम करके सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड के बेड बढ़ाएं. उन्होंने कहा,'हमें अभी अस्पताल प्रबंधन को पिछले साल नवंबर माह में आई पीक के स्तर पर लेकर जाना है. कोरोना की मौजूदा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए हमें एक बार फिर युद्ध स्तर पर तैयारियां करनी है और बेड की संख्या बढ़ानी है.' बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में आई पीक के दौरान सरकारी और निजी अस्पतालों में 18 हजार से अधिक कोविड बेड बनाए गए थे.

'जरूरत पर केंद्र सरकार से करेंगे अपील'

सीएम ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में केंद्र सरकार के भी कई अस्पताल हैं. पिछली पीक के दौरान केंद्र सरकार के अस्पतालों में कोविड बेड बनाए गए थे. सीएम ने केंद्र सरकार के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए उनसे संपर्क करने के निर्देश दिए. सीएम ने यह स्पष्ट किया कि अभी तत्काल में दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में उतने बेड बढ़ाए जाएं, जितने पिछले साल नवंबर में थे. उसके बाद यदि उन अस्पतालों में बेड बढ़ाने की गुंजाइश होती है, तो उनसे और बेड बढ़ाने की अपील की जाएगी. 

'कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें लोग'

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि सभी लोगों को अस्पताल में अच्छा इलाज मिले. सीएम ने दिल्ली निवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन आप में कोरोना (Coronavirus) के लक्षण हल्के हैं या बहुत कम है, तो आप घर पर रह कर ही होम आइसोलेशन में इलाज कराएं. इस दौरान दिल्ली सरकार के डॉक्टर कई बार फोन करके लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे और अगर आपको अस्पताल की जरूरत पड़ती है, तो तत्काल अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा. बहुत जरूरी होने पर ही आप अस्पताल जाएं. सीएम ने सभी लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें. हमेशा मास्क पहन कर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार अपने हाथों को धोते रहें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. उन्होंने यह भी अपील की कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पात्र हैं, वे लोग सेंटर पर जाकर अवश्य वैक्सीनेशन कराएं.

ये भी पढ़ें- Delhi में Corona से हालात बेकाबू, CM Arvind Kejriwal ने कहा - Lockdown समाधान नहीं

'दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार'

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'पिछले साल नवंबर में आई पीक के दौरान दिल्ली (Delhi) के सरकारी और निजी अस्पतालों में 18 हजार कोविड बेड बनाए गए थे. हम एक बार फिर उसी स्तर की तैयारियां कर रहे हैं. हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाए जाएं. अभी केंद्र सरकार के अस्पतालों में 1,090 कोविड बेड उपलब्ध हैं, जबकि नवंबर में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 4 हजार से अधिक कोविड बेड थे. हमने केंद्र सरकार से 4 हजार तक कोविड बेड बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news