UP Assembly Elections: दलितों का दिल जीतने के लिए योगी सरकार का फैसला, स्मारकों का होगा सौंदर्यीकरण
Advertisement
trendingNow1938538

UP Assembly Elections: दलितों का दिल जीतने के लिए योगी सरकार का फैसला, स्मारकों का होगा सौंदर्यीकरण

UP Assembly Elections 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह किसी भी स्मारक या पार्क की अनदेखी की शिकायत नहीं सुनना चाहते हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले दलितों का दिल जीतने के लिए एक और कदम उठाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नेताओं की याद में समर्पित सभी पार्कों और स्मारकों का उचित सौंदर्यीकरण और रखरखाव सुनिश्चित करें. डॉ. बी. आर. अंबेडकर से संबंधित पार्कों और स्मारकों का खास ख्याल रखा जाए.

  1. अंबेडकर से संबंधित स्मारकों का रखा जाएगा खास ख्याल
  2. अधिकारी करेंगे पार्कों में साफ-सफाई की व्यवस्था
  3. महाराजा सुहेलदेव को समर्पित पार्क को सजाया जाएगा

सजाए जाएंगे पार्क और स्मारक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक, पहले चरण में डॉ. बी. आर. अंबेडकर, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, महाराजा सुहेलदेव, उदा देवी, अवंती बाई, दीन दयाल उपाध्याय, महाराणा प्रताप और राम प्रसाद बिस्मिल को समर्पित पार्कों और स्मारकों को सजाया जाएगा.

सीएम योगी ने दिया ये निर्देश

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी पार्क या स्मारक की अनदेखी के बारे में कोई शिकायत नहीं सुनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरी लहर से पहले नए वायरस ने दी दस्तक! यहां मिले जीका और कप्पा के केस

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि सभी पार्कों और स्मारकों में प्राथमिकता के आधार पर साफ-सफाई की जाए और जरूरत पड़ने पर मरम्मत भी की जाए. इन जगहों पर और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

स्मारकों के रखरखाव के लिए बनेगा नया सिस्टम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से एक ऐसा सिस्टम विकसित करने को कहा है जो स्थाई आधार पर पार्कों और स्मारकों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करे.

VIDEO-

ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार के बाद एक्शन में पीएम मोदी, जानिए ऑक्सीजन को लेकर क्या कहा

गौरतलब है कि कई मौकों पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती, जो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया था कि उनके शासन में डॉ. बी. आर. अंबेडकर की याद में बनाए गए स्मारकों का ठीक से रखरखाव नहीं किया जा रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news