IMD के मुताबिक 18 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अधिकतम तापमान 20°C से नीचे रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान इस दौरान 5°C रह सकता है. इसी दौरान कई जगह घने कोहरा का अनुमान लगाया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर भारत में हर कोई इस वक्त कड़कड़ाती सर्दी में ठिुठर रहा है. राजधानी दिल्ली में शीत लहर का प्रकोप जारी है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली की सर्दी में इजाफा हुआ है. न्यूनतम पारे में लगातार हुई गिरावट को भी इसकी वजह माना जा सकता है. दिल्ली में बुधवार की सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 4.3 था. इसी दौरान अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम यानी 17.6 दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 3°C रह सकता है.
मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अधिकतम तापमान 20°C से नीचे रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान इस दौरान 5°C रह सकता है. इसी दौरान दिल्ली-एनसीआर के काफी बड़े हिस्से में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया गया है.
इसी पूर्वानुमान के मुताबिक हाड़ कंपाने वाली सर्दी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है. दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में आज शीत लहर का प्रकोप बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भी अगले दो दिनों पारा और नीचे जाएगा.
VIDEO
ये भी पढ़ें- B'Day: जब Arun Govil 'राम' बनकर हो गए 'भगवान', चुकाई थी बड़ी कीमत
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट पर नजर डालें तो-
7 जनवरी - 14.4 ℃
8 जनवरी - 9.6 ℃
9 जनवरी - 10.8 ℃
10 जनवरी को 7.8 ℃
11 जनवरी - 7 '℃
12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.3 ℃ था.
LIVE TV