Congress पार्टी में नई रार! शशि थरूर के इस बयान से बढ़ा विवाद
topStories1hindi1635293

Congress पार्टी में नई रार! शशि थरूर के इस बयान से बढ़ा विवाद

K Muralidharan Controversy: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने के. मुरलीधरन (K. Muralidharan) के मामले को पार्टी के सीनियर नेताओं का अपमान बताया है. थरूर ने कहा कि अगर पार्टी को आगे बढ़ना है तो इससे बचना होगा.

Congress पार्टी में नई रार! शशि थरूर के इस बयान से बढ़ा विवाद

Shashi Tharoor Statement: केरल (Kerala) में वायकोम सत्याग्रह पर कांग्रेस (Congress) के कार्यक्रम में पार्टी के दिग्गज नेता के. मुरलीधरन (K. Muralidharan) को बोलने का मौका नहीं दिए जाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी रिएक्शन दिया है. शशि थरूर ने इसे वरिष्ठ नेता के लिए अपमानजनक बताया है. शशि थरूर ने कहा कि अगर कांग्रेस को उचित तरीके से आगे की ओर बढ़ना है तो उसके सीनियर नेताओं से इस तरीके का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि मुरलीधरन सीनियर नेता हैं. वे केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष हैं. पार्टी में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. ऐसे सीनियर व्यक्ति का अपमान सही नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news