Corona Vaccine की कमी पर Priyanka Gandhi ने केंद्र सरकार को घेरा, पूछे ये 3 बड़े सवाल
Advertisement
trendingNow1907780

Corona Vaccine की कमी पर Priyanka Gandhi ने केंद्र सरकार को घेरा, पूछे ये 3 बड़े सवाल

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं और वैक्सीन संकट से जुड़े 3 महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल किया है और 'जिम्मेदार कौन?' अभियान के जरिए वैक्सीन संकट (Corona Vaccine Shortage) पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने केंद्र से पूछा है कि भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर सरकार ने उसी समय में ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पोस्ट साझा करते हुए वैक्सीनेशन की धीमी और लचर प्रक्रिया को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर सरकार से वैक्सीन संकट से जुड़े 3 महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं.

प्रियंका गांधी ने पूछे ये तीन सवाल

1. मोदी जी के बयान के अनुसार उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीन का ऑर्डर क्यों दिया गया?

2. मोदी जी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर, ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? 

3. दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन मांगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीं ये निर्लज्ज सरकार इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है?

मोदी सरकार की वैक्सीन नीति की दिशाहीन: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार की वैक्सीन नीति की दिशाहीनता के चलते आज देश की 130 करोड़ आबादी की मात्र 11 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज और 3% जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग पाईं हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा टीका उत्सव घोषित करने के बाद एक महीने में वैक्सीनेशन में 83 प्रतिशत की गिरावट आई.

ये भी पढ़ें-Coronavirus से ठीक होने के बाद भी हो सकती हैं गंभीर समस्याएं, इन लक्षणों को ना करें इग्नोर

प्रियंका गांधी ने सरकार की वैक्सीन नीति को बताया फेल

कांग्रेस महासचिव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज संकट के समय पर बस वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो है, बाकी सारी जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी गई है. उन्होंने कहा कि आज राज्यों के मुख्यमंत्री वैक्सीन की कमी की सूचना केंद्र सरकार को भेज रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार की फेल वैक्सीन नीति के चलते सब कुछ चौपट है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तथ्यों को रखते हुए केंद्र सरकार से सवाल दागे हैं और पूछा है कि इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि सरकार की फेल वैक्सीन नीति की बानगी इन तथ्यों में दिखती है.

1. विश्व के बड़े-बड़े देश पिछले साल ही अपनी जनसंख्या से कई गुना वैक्सीन ऑर्डर कर चुके थे, लेकिन मोदी सरकार ने अपना  130 करोड़ की आबादी के लिए मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में दिया.

2. इस साल जनवरी से मार्च के बीच में मोदी सरकार ने 6.5 करोड़ वैक्सीन विदेश भेज दी. कई देशों को मुफ्त में भेंट भी की, जबकि इस दौरान भारत में मात्र 3.5 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लगी.

3. सरकार ने 1 मई से 18-44 आयु वर्ग की लगभग 60 करोड़ जनसंख्या को वैक्सीन देने के दरवाजे खोले, लेकिन मात्र 28 करोड़ वैक्सीन के ऑर्डर दिए, जिससे केवल 14 करोड़ जनसंख्या को वैक्सीन लगाना संभव है.

वैक्सीन संकट खड़ा करने के लिए केंद्र जिम्मेदार: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस बात पर जोर दिया कि आज जब बार-बार विशेषज्ञों ने वैक्सीन के महत्व को रेखांकित किया है, ऐसे समय में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता देश में वैक्सीन संकट खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है. आज राज्यों को ग्लोबल टेंडर निकाल कर वैक्सीन मांगनी पड़ रही है और कंपनियों की तरफ से उन्हें निराशा हाथ लगी है, लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

लाइव टीवी

Trending news