Trending Photos
Congress Leader and MP Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह अक्सर अपने ट्वीट (Tweet) के जरिए विपक्ष पर निशाना साधते रहते हैं. इसमें वह अंग्रेजी के भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही उन्होंने अपने ट्वीट में रेल मंत्रालय पर निशाना साधते हुए 'Quomodocunquize' शब्द का इस्तेमाल किया.
कांग्रेस नेता ने कठिन उच्चारण वाले अंग्रेजी शब्द Quomodocunquize का इस्तेमाल करते हुए रेल मंत्रालय पर निशाना साधा है. इसके जरिए उन्होंने मंत्रालय पर किसी भी तरह से कमाई करने का आरोप लगाया है.
शशि थरूर अपनी बेहतरीन अंग्रेजी और दुर्लभ शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने रेल यात्रा (Train Journey) के लिए सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को दी जाने वाली छूट को दोबारा लागू करने की मांग करते हुए रेल मंत्रालय पर ‘Quomodocunquize’ शब्द के जरिए कटाक्ष किया.
Obscure Words Deptt:
Must the Indian Railways quomodocunquize? @RailMinIndia #SeniorCitizensConcession#IndianRailway pic.twitter.com/CAsGDaDKAf— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 22, 2022
बता दें कि इस शब्द का अर्थ ‘किसी भी तरीके से पैसा कमाना होता है. शशि थरूर के इस ट्वीट के बाद इस शब्द को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गई. ऐसे में उन्होंने अपने ट्वीट में इसका मतलब भी स्पष्ट किया.
बता दें कि कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण मार्च 2020 से ही रेल यात्रा के लिए सीनियर सिटीजन नागरिकों को दी जाने वाली छूट बंद है और उसे दोबारा लागू करने की मांग की जा रही है.
LIVE TV